वाहन दुर्घटना में ट्रक चालक की मौत
MAR 17, 2022 चंबा
जिला में एक ट्रक दुर्घटना में ट्रक चालक की मौत हो गई। ट्रक में बैठे दूसरे व्यक्ति ने ट्रक से कूदकर अपनी जान बचाई। सूचना मिलने पर पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है तथा शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाया है। यह हादसा चंबा के राख- बिंदला मार्ग पर हुआ। बताया जाता है कि बुधवार की शाम को यह घटना उस समय घटी जब यह टिप्पर राख- बिंदला संपर्क मार्ग पर गया हुआ था। टिप्पर के अरडी-कहू नामक स्थान पर चालक ने सड़क के किनारे उसे पार्क करने का प्रयास किया तो यह दुर्घटना घट गई और गाड़ी अनियंत्रित होकर खाई में गिरने लगी तो उसमें सवार एक दूसरे व्यक्ति ने छलांग लगा दी और खुद को बचाने में सफल रहा मगर चालक की इस घटना में मृत्यु हो गई टिप्पर सड़क से करीब डेढ़ सौ मीटर नीचे खाई में जा गिरा मृतक चालक की पहचान पठानकोट निवासी के रूप में ही हुई है। पुलिस के अनुसार प्रथम दृष्टि के आधार पर मृतक चालक के विरुद्ध कार्रवाई दर्ज की गई है तथा उसके शव को पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया जाएगा । उधर स्थानीय लोगों के अनुसार उन्होंने वाहन के गिरने की आवाज सुनी तो वह मौके पर पहुंच गए और अपने स्तर पर बचाव कार्य को अंजाम दिया मगर ट्रक चालक की मौके पर ही मौत हो चुकी थी तथा उसके बाद लोगों ने पुलिस को सूचित किया व पुलिस ने मौके पर आकर अपनी कार्यवाही को अंजाम दिया ।