शिमला, 4 जुलाई। लाहौल घाटी में स्थित प्रसिद्ध धार्मिक स्थल त्रिलोकनाथ में पार्किंग स्थल का निर्माण किया जाएगा। इस पार्किंग स्थल में वाहनों को पार्क करने की पर्याप्त सुविधा होगी और इसके निर्माण पर एक करोड़ रुपए की राशि खर्च होगी। तकनीकी शिक्षा, जनजातीय विकास एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री डॉ. रामलाल मारकंडा ने यह बात आज एचआरटीसी की त्रिलोकनाथ से ताबो तक चलने वाली बस सेवा का त्रिलोकनाथ में हरी झंडी दिखाने के बाद कही। ये बस 189 किलोमीटर का सफर तय करके ताबो पहुंचेगी। एक तरफ का किराया 420 रुपये होगा।
रामलाल मारकंडा ने कहा कि अटल टनल रोहतांग खुलने के बाद लाहौल घाटी में पर्यटकों और धार्मिक स्थलों के दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है। ऐसे में त्रिलोकनाथ में पर्याप्त पार्किंग स्थल की सुविधा उपलब्ध होना अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने कहा कि त्रिलोकनाथ में लघु बस अड्डे के निर्माण की संभावनाओं को भी तलाशा जाएगा ताकि इस प्रसिद्ध धार्मिक स्थल के लिए पहुंचने वाली बसों और यात्रियों के लिए बेहतर सुविधा का निर्माण हो सके। उन्होंने कहा कि धर्मशाला से त्रिलोकनाथ के लिए भी नई बस सेवा का शुरू होना प्रस्तावित है।
उन्होंने स्थानीय लोगों का आह्वान किया कि नई सोच और तकनीक के अनुरूप सेब उत्पादन और रेशम उत्पादन को लेकर भी अपने रुझान को बढ़ाएं। उन्होंने बताया कि सेब और शहतूत के पौधों के लिए वित्तीय संसाधन भी उपलब्ध हैं। जरूरत इस बात की है कि लोग आगे आकर इस व्यवसाय को भी अपनाएं और अपनी आर्थिकी को और सुदृढ़ करें। इसके अलावा किसान प्राकृतिक खेती खुशहाल किसान, मुख्यमंत्री खेत सुरक्षा योजना और कृषि यंत्रीकरण कार्यक्रम के तहत भी लाभ उठा सकते हैं।