शिमला, 14 जुलाई। हिमाचल प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर कल 15 जुलाई को शिमला में कांग्रेस के सभी 72 ब्लॉकों के अध्यक्षों को दिवंगत कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के अस्थिकलश सौंपेंगे। अगले दिन16 जुलाई को सभी ब्लॉक अध्यक्ष इन अस्थिकलशों को पूरी श्रद्धा के साथ स्थानीय लोगों के दर्शनार्थ व श्रद्धा सुमन अर्पित करने के बाद 17 जुलाई को ब्लॉक अध्यक्ष अपने-अपने सरोवरों व नदियों में इन्हें पूरी श्रद्धा के साथ प्रवाह करेंगे।
कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने आज शिमला में कहा कि 16 जुलाई को प्रार्थना सभा के साथ दिवंगत नेता के अस्थिकलश प्रदेश में सभी विधानसभा क्षेत्रों के 72 ब्लॉकों में स्थानीय लोगों के श्रद्धा सुमन अर्पित करने के लिये स्थानीय पार्टी कार्यलयों में रखे जाएंगे, जो 17 जुलाई को संगम व नदियों में पूरी श्रद्धा भाव से प्रवाह की जाएगी।
कुलदीप राठौर आज अस्थिकलश लेने के लिये रामपुर रवाना हो गए। उनके साथ जिला कांग्रेस ग्रामीण के अध्यक्ष यशवंत सिंह छाजटा भी साथ गए । राठौर ने कहा कि 15 जुलाई को 10.30 बजे कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में एक प्रार्थना सभा का आयोजन किया जाएगा, जिसमें नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री सहित विधायक, पूर्व विधायक, पार्टी पदाधिकारी, अग्रणी संगठनों के प्रमुख सेवादल,महिला कांग्रेस, युवा कांग्रेस, इंटक, एनएसयूआई के अतिरिक्त सभी विभागों के प्रमुख व पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे।