दर्दनाक सड़क हादसा-गहरी खाई में गिरी कार, 13 वर्षीय किशोर सहित दो की मौत

दर्दनाक सड़क हादसा-गहरी खाई में गिरी कार, 13 वर्षीय किशोर सहित दो की मौत

February 2, 2022 शिमला
हिमाचल प्रदेश में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। ताजा मामला जिला शिमला के कोटखाई का है, जहां एक कार के गहरी खाई में गिरने से दो युवको की मौत हो गई है। मृतकों की पहचान 13 वर्षीय आर्यन पुत्र बिहारीलाल और 31 वर्षीय दिनेश पुत्र ज्ञान चंद के रूप में हुई है। वहीं पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर शवों को खाई से बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। जानकारी के अनुसार गाड़ी में 4 लोग सवार थे। जैसे ही गाड़ी महासू रोड पर स्थित अढैयोग नामक स्थान पर पहुंची अचानक अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। इस हादसे में 2 की मौत हो गई है जबकि अन्य दो गंभीर घायल हुए हैं जिन्हें उपचार के लिए स्वास्थ्य केंद्र कोटखाई लाया गया है। हादसे के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया पुलिस जांच कर रही है।