दर्दनाक हादसा-यात्रियों से भरी एचआरटीसी बस हुई दुर्घटनाग्रस्त, चालक की मौत सहित…

दर्दनाक हादसा-यात्रियों से भरी एचआरटीसी बस हुई दुर्घटनाग्रस्त, चालक की मौत सहित…

APR 4, 2022 मंडी
हिमाचल प्रदेश में आज फिर एक दर्दनाक हादसा पेश आया है। घटना मनाली-चंडीगढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर पंडोह के पास पेश आई। यहाँ एक एचआरटीसी बस अनियंत्रित होकर पहाड़ी से जा टकराई। हादसे के वक्त बस में 30 से ज्यादा यात्री सवार थे। इस हादसे में चालक की मौत हो गई है जबकि 30 लोग घायल हुए हैं। सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक शालिनी अग्निहोत्री समेत उपायुक्त मंडी मौके की ओर रवाना हो गए हैं।वही, स्थानीय लोगों व पुलिस द्वारा राहत व बचाव कार्य किया जा रहा है। जानकारी के अनुसार यात्रियों से भरी एचआरटीसी बस एचपी 03बी 6174 मनाली से शिमला की ओर जा रही थी। इसी दौरान दयोड मोड़ के पास बस अनियंत्रित होकर पहाड़ी से टकरा गई। हादसे में चालक की तरफ का हिस्‍सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्‍त हो गया। इसके अलावा बस में आगे की सीटों पर बैठी सवारियों को भी गंभीर चोटें आई हैं।