नाहन 17 अप्रैल :-जिला सिरमौर के उपमंडल श्री रेणुका जी बांध परियोजना के दो बड़े अधिकारियों का तबादला हो गया है। हिमाचल प्रदेश पावर कार्पोरेशन ने परियोजना के महाप्रबंधक (जीएम) व उप महाप्रबंधक (डीजीएम) के तबादला आदेश जारी कर दिए है। इसके साथ ही उन्हें अपने पदों पर ज्वाइनिंग देने को कहा है।परियोजना कार्यालय में करीब नौ माह पूर्व ही पदभार ग्रहण कर चुके महाप्रबंधक एमके कपूर का तबादला कर उन्हें किन्नौर भेजा गया है। जबकि, उप महाप्रबंधक सुनील ठाकुर को भी पार्वती जल विद्युत परियोजना चंबा स्थानांतरित किया है। हालांकि इन दोनों पदों पर दूसरे अधिकारियों की नियुक्ति भी एक साथ ही कर दी गई है, जिनके सोमवार या मंगलवार तक पदभार ग्रहण करने उम्मीद है।उल्लेखनीय है कि रेणुकाजी बांध परियोजना निर्माण की ओर अग्रसर है। इसे लेकर बीते माह पांच विभागों के विशेषज्ञों (पैनल ऑफ एक्सपर्ट) की टीम रेणुकाजी बांध का दौरा कर चुकी है, लेकिन विशेषज्ञों के दौरे के तुरंत बाद महाप्रबंधक व एक उप महाप्रबंधक का तबादला किया जाना चर्चाओं के घेरे में था। ऐसे में अब नए अधिकारियों को परियोजना का कार्य समझने व करने में और समय लगेगा।महाप्रबंधक एमके कपूर के स्थान पर शिमला से राजेंद्र कुमार को रेणुका बांध परियोजना का नया महाप्रबंधक नियुक्त गया है। जबकि, उप महाप्रबंधक सुनील ठाकुर के स्थान पर चंबा से ही राकेश कुमार को परियोजना का उप महाप्रबंधक लगाया गया है। परियोजना में यह दोनों ही पद महत्वपूर्ण हैं। परियोजना के महाप्रबंधक एमके कपूर ने बताया कि उन्हें अपने और एक डीजीएम के तबादला आदेश प्राप्त हुए हैं। निगम ने इन दोनों पदों पर नई नियुक्ति भी कर दी है।