प्रधानमन्त्री फसल बीमा योजना की आज अन्तिम तिथि
December 15, 2021 सोलन
प्रधानमन्त्री फसल बीमा योजना के अन्तर्गत रबी फसलों का बीमा करवानेे की आज अन्तिम तिथि है। कृषि विभाग के प्रवक्ता ने जिला के किसानों से आग्रह किया है कि जिन किसानों ने अभी तक फसलों का बीमा नहीं करवाया है वह आज समय से फसलों का बीमा करवा ले। उन्होंने कहा कि किसान इन फसलों का बीमा अपने समीप के लोकमित्र केंद्रों के माध्यम से करवा सकते हैं। इसके लिए किसान जमाबंदी, आधार कार्ड, बैंक पासबुक, बिजाई प्रमाण पत्र इत्यादि जैसे अपने दस्तावेज लेकर लोकमित्र केंद्रों में जाएं अथवा आॅनलाइन पोर्टल https://pmfby.gov.in पर आवेदन करें। उन्होंने कहा कि ऋणधारक किसान यदि इन योजनाओं का लाभ नहीं लेना चाहते तो संबंधित बैंक को इस बारे में अन्तिम तिथि से 7 दिन पूर्व सूचित करना होगा अन्यथा उनकी फसल का बीमा स्वतः हो जाएगा।
प्रवक्ता ने कहा कि गेहूं की फसल के लिए कुल बीमित राशि 30,000 रुपए प्रति हैक्टैयर तथा 2400 रुपए प्रति बीघा निर्धारित की गई है। जौ की फसल के लिए बीमित राशि 25,000 रुपए प्रति हैक्टेयर तथा 2000 रुपए प्रति बीघा निर्धारित की गई है। किसानों को गेहूं की फसल के लिए प्रति हैक्टैयर 450 रुपए अथवा 36 रुपए प्रति बीघा तथा जौ की फसल के लिए 375 रुपए प्रति हैक्टेयर अथवा 30 रुपए प्रति बीघा प्रीमियम राशि अदा करनी होगी।