मैहतपुर में ट्रक ने कुचले तीन पुलिस जवान, मौत

मैहतपुर में ट्रक ने कुचले तीन पुलिस जवान, मौत

फरार आरोपी ट्रक चालक को पुलिस ने दबोचा

शिमला, 23 सितंबर। ऊना जिला के मैहतपुर स्थित अंतर राज्यीय आशापुरी बैरियर पर हुए एक हादसे में एक ट्रक ने ड्यूटी पर तैनात तीन पुलिस कर्मियों को कुचल डाला। इनमें से दो की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक पुलिस जवान ने अस्पताल में दम तोड़ दिया।  ये तीनों जवान इंडियन रिजर्व बटालियन में सेवारत थे और प्रशिक्षण समाप्त करने के बाद बैरियर पर ड्यूटी पर तैनात थे। इन्हें कोविड ड्यूटी के लिए बैरियर पर तैनात किया गया था। मृतक जवानों की पहचान हमीरपुर के बडसर तहसील के विशाल कुमार, नरकाड गांव के शुभम और भोरंज तहसील के पीडराड़ा गांव के मनोज कुमार के रूप में हुई है। तीनों मृतक जवानों की उम्र 20 से 23 साल के बीच थी।

जानकारी के मुताबिक तीनों जवान बीती रात लगभग पौने ग्यारह बजे बैरियर से रात्रि भोजन के लिए बाजार की ओर मोटरसाईकिल पर सवार होकर जा रहे थे। इसी दौरान एक ट्रक ने इन जवानों की बाईक को टक्कर मार दी और तीनों को कुचल कर ट्रक चालक फरार हो गया। बाद में ट्रक चालक को पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दबोच लिया। आरोपी ट्रक चालक हमीरपुर के नदौन का रहने वाला है जिसकी पहचान सिमरजीत के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी चालक के खिलाफ आईपीसी की धारा 279 और 304 के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। सभी मृतक जवानों के शव पोस्टमार्टम के बाद उनके परिजनों को सौंप दिया गया है।