नाहन 18 जनवरी :- राष्ट्रीय राजमार्ग-707 पर अचानक भूस्खलन होने से तीन लोगों की मौत हो गई है, पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है, मिली जानकारी के अनुसार पांवटा नेशनल हाईवे 707 का निर्माण कार्य चला हुआ है, जिसके चलते सोमवार सुबह के समय मिनस के समीप अचानक लैंडस्लाइडिंग होने से नेशनल हाईवे पर कार्य कर रहे दो व्यक्ति सहित एक अन्य व्यक्ति भूस्खलन की चपेट में आ गया है!भूस्खलन की चपेट में आने से एक व्यक्ति ने मौके पर ही दम तोड़ा है जबकि दो अन्य गंभीर व्यक्तियों ने शिमला अस्पताल में दम तोड़ दिया है। हादसे कि सूचना मिलते ही शिलाई थाना प्रभारी मस्तराम सहित पुलिस टीम ने तप्तिश शुरू कर दी है! मौका पर हुए भारी भूस्खलन के बाद शिलाई प्रशासन ने मोका का निरिक्षण किया है तथा राष्ट्रिय राजमार्ग को जल्द खोलने के आदेश दिए है, बताया जा रहा है कि राष्ट्रिय राज मार्ग को यातयात के लिए शीघ्र बहाल किया जा सकेगा मौका पर कार्य कर रही निजी कम्पनी के प्रोजेक्ट डारेक्टर नरेंद्र धतरवाल ने मामले पर बताया कि अचानक हुए भूस्खलन में उनके कर्मचारियों सहित मशीनरी का भारी नुक्सान हुआ है, जिससे वह आहत है! उधर ,डीएसपी पांवटा वीर बहादुर सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि मिनस के समीप भूस्खलन हुआ है जिसमें तीन व्यक्तियों की मौत हुई है , घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने जाँच शुरू कर दी है!