एचआरटीसी चालक के साथ तीन लोगों ने की मारपीट, मामला दर्ज
December 12, 2021 चंबा
जिला चंबा के तहत आते चंबा-भड़ेला मार्ग पर एचआरटीसी चालक के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। इतना ही नहीं एचआरटीसी चालक की वर्दी तक फाड़ दी गई । वहीं पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस को दी शिकायत में चालक राजेश कुमार पुत्र तुला राम निवासी सलूनी ने बताया कि जब वह भड़ेला रूट पर बस लेकर जा रहा था। तो इसी दौरान एक पिक अप बस के आगे आई। पिकअप से तीन लोग बाहर आए, उन्होंने बस की खिड़की खोली और उसे गले से पकड़ कर नीचे उतारा। इसके बाद इन 3 लोगों ने उसके साथ जमकर मारपीट की और वर्दी भी फाड़ डाली। उधर, एएसपी अरुल कुमार ने बताया कि पुलिस ने चालक के बयान दर्ज कर तीनों आरोपियों के खिलाफ सरकारी ड्यूटी में बाधा उत्पन्न करने पर मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है।