हिमाचल में सियासी उथल-पुथल जारी तीन निर्दलीय विधायकों का विधानसभा सदस्यता से इस्तीफा भाजपा में शामिल होने के बाद फिर लड़ेंगे चुनाव
शिमला, 22 मार्च। हिमाचल प्रदेश की सियासत में जारी उथल पुथल का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा। सियासी उथल पुथल के बीच शुक्रवार को हिमाचल विधानसभा से 3 निर्दलीय विधायकों होशयार सिंह, केएल ठाकुर व आशीष शर्मा ने त्याग पत्र दे दिया। तीनों निर्दलीय विधायक करीब 2 बजे दिल्ली से शिमला पहुंचे। चार्टड प्लेन से शिमला पहुंचे तीनों निर्दलीय विधायक सीआरपीएफ के सुरक्षा घेरे में विधानसभा पहुंचे। विधानसभा पहुंचने पर इन्होंने नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर से मुलाकात की। मुलाकात के बाद तीन निर्दलीय विधायक सीधे विधानसभा सचिव के कार्यालय में त्याग पत्र देने पहुंचे। बतौर निर्दलीय विधायक सदन की सदस्यता से त्याग पत्र देने के बाद तीनों निर्दलीय विधायक प्रदेश राजभवन पहुंचे। सुरक्षा घेरे में राजभवन पहुंच कर इन्होंने राज्यपाल से मुलाकात कर उन्हें सदन से त्याग पत्र देने बारे अवगत करवाया। इसके बाद निर्दलीय विधायक होशयार सिंह, केएल ठाकुर व आशीष शर्मा विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया से मुलाकात करने उनके आवास पर पहुंचे। माना जा रहा है कि विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया से मुलाकात के दौरान निर्दलीयों ने उन्हें अपने त्याग पत्र बारे अवगत करवाया। साथ ही सदन में सहयोग के लिए उनका आभार भी जताया। निर्दलीय विधायकों के विधानसभा पहुंचने से पहले ही भाजपा के दर्जनों कार्यकर्ता वहां मौजूद थे। निर्दलीयों के पहुंचने से पहले ही विधानसभा परिसर में भाजपा कार्यकर्ताओं व नेताओं की मौजूदगी से साफ प्रतीत हो रहा था कि कुछ घटित होने वाला है। लिहाजा परिसर में मौजूद विधानसभा के कर्मचारी व अधिकारी भी इस मंजर को देखने के लिए उत्सुक थे। बॉक्स मर्जी से दिया त्यागपत्र निर्दलीय विधायक आशीष शर्मा ने इस्तीफे के बाद कहा कि हमने अपनी मर्जी से त्याग पत्र दिया है। उनके खिलाफ झूठी एफआईआर दर्ज की जा रही हैं। मुख्यमंत्री ओछी राजनीति पर उतर आए हैं। प्रदेश का विकास पूरी तरह रुका हुआ है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने उन्हें टिकट देने का भरोसा दिया है। वह दोबारा जनता के बीच जाएंगे और चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश आगे बढ़ रहा है। वह सौभाग्यशाली है कि देश को आगे बढ़ाने का जो यज्ञ चल रहा हैं, उसमे आहुति डालने का इन्हें अवसर मिल रहा है। निर्दलीयों के इस्तीफे के बाद हिमाचल में कुल 9 विधानसभा सीटें हुई खाली। इस्तीफा देने के बाद तीनों निर्दलीय विधायक राज्यपाल से मिले। नालागढ़ से निर्दलीय विधायक केएल ठाकुर, देहरा से होशियार सिंह और हमीरपुर से आशीष शर्मा ने 27 फरवरी को राज्यसभा चुनाव में क्रॉस वोट किया था। इसके बाद से ही वह प्रदेश से बाहर थे।