चण्डीगढ़ से चिट्टा लाते पकड़े तीन युवक

चण्डीगढ़ से चिट्टा लाते पकड़े तीन युवक

शिमला, 22 जुलाई। शिमला पुलिस ने चंडीगढ़ से चिट्टा लाते तीन युवकों को गरफ्तार किया है। इनके कब्जे से 64.43 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया। इस संबंध में पुलिस ने दीपक, सुनील नेगी और सुनील चौहान नामक इन युवकों को गिरफ्तार किया है।

एसपी शिमला मोहित चावला के अनुसार ये लोग चंडीगढ़ से चिट्टा लेकर शिमला आ रहे थे। पुलिस ने रात्री गश्त के दौरान संकटमोचन के पास एक इनोवा कार को रूटीन चेकिंग के लिए रोका और इस दौरान कार की तलाशी लेने पर ये चिट्टा बरामद हुआ। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ बालूगंज थाना में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है।