मनरेगा कार्य को ठेकेदारी पर कराए जाने पर आवाज उठाने वालों पर धारदार हथियारों से हमला

मनरेगा कार्य को ठेकेदारी पर कराए जाने पर आवाज उठाने वालों पर धारदार हथियारों से हमला

December 12, 2021 
विकास खंड शिलाई की ग्राम पंचायत हलाह में दो गुट्टों के बीच हुई खूनी झड़प में दो लोगों को गंभीर चोटे आई हैं, दोनों घायल व्यक्तियों को रोनहाट अस्पताल पहुंचाया गया है, जहां पर प्राथमिक इलाज चल रहा है। पुलिस पीडि़तों की शिकायत पर मामला दर्ज करने के बाद जांच में जुट गई है। पीडि़त अनिल पुत्र हीरा सिंह, वीरेंद्र सिंह पुत्र केदार सिंह गांव हलाह निवासियों ने पुलिस को शिकायत की है कि जब वह लोग गांव से भीव के लिए जा रहे थे तो स्कूल के नजदीक भीव में पार्ट-2 निर्माणाधीन गली का कार्य पंचायत द्वारा मनरेगा के तहत करवाया जा रहा है, जिसे ठेकेदारी प्रथा के तहत पूर्व प्रधान यशपाल द्वारा पूर्ण करवाया जा रहा है। इस दौरान मौका पर घटिया सामग्री का इस्तेमाल कर रहे मजदूरों व पंचायत प्रधान सहित अन्य लोगों को रोकने के लिए कहा गया, जब वह रुके नहीं तो घटिया सामग्री की फोटो व वीडियो बनाने की कोशिश की गई, तो उपस्थित पंचायत प्रधान सविता देवी, प्रधान पति सुरेश चंद, प्रधान के जेठ नैतर सिंह, गुमान सिंह, लायक राम, सुंदर सिंह, शेर सिंह, विक्रम, रणदीप जगपाल व अन्य उपस्थित सहयोगियों ने हम दोनों पर धारदार हथियारों से हमला कर दिया। हमारे मोबाइल हमसे छीन लिए गए और पांव के नीचे कुचल कर हम पर ताबड़तोड़ जान से मारने के लिए हमले किए गए, हमें बंधक बनाया तथा जान से मारने की पूर्ण कोशिश की गई है, जिससे हमारे सिर व शरीर पर जानलेवा चोटें आई है। सूत्रों की माने तो सविता देवी के पंचायत प्रधान बनने के बाद से प्रधान पति व जेठ की दबंगई लगातार देखने में आ रही है, इससे पहले भी इन दोनों व्यक्तियों पर कई आरोप लग चुके हैं हालाकि दोनों ही व्यक्ति सरकारी नौकर है, बावजूद उसके ड्यूटी पर कम और स्थानीय पंचायत के विकासात्मक कार्यों में अधिक नजर आ रहे हैं, यह बड़ा कारण है कि अकसर लोग पंचायत में हो रही धांधलियों सहित दोनों लोगों का हस्तक्षेप जनता पर भारी पड़ रहा है। मनरेगा के तहत धांधलियों के लिए शिलाई विकास खंड प्रदेश में बदनाम है, इससे पहले भी इसी तरह की खूनी झड़प में ग्राम पंचायत बांदली में एक व्यक्ति की मौत हो चुकी है और अब हलाह पंचायत में पंचायत प्रतिनिधियों की मनमर्जी व धांधलियों पर खूनी संघर्ष सामने आया है। डीएसपी पांवटा साहिब वीर बहादुर ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि हलाह पंचायत में दो गुटों के बीच खूनी लड़ाई हुई है, जिसमें दो लोगों को गंभीर चोटें आई हैं, पीडि़तों की शिकायत पर मामला दर्ज किया जा रहा है तथा मामले में बारीकी से जांच की जा रही है। दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही अम्ल में लाई जाएगी।