हिमाचल में दुकानों के खुलने और बंद करने का यह रहेगा समय, इन तीन पर्यटन स्‍थलों पर….

हिमाचल में दुकानों के खुलने और बंद करने का यह रहेगा समय, इन तीन पर्यटन स्‍थलों पर….

APR 12, 2022 शिमला
हिमाचल प्रदेश में कोरोना के मामलों में भारी गिरावट आने के चलते प्रदेश सरकार द्वारा लगाई गई पाबंदियां हटा दी गई है। बता दें कि रविवार को प्रदेश में कोविड-19 का एक भी मामला सामने नहीं आया। ऐसे में सोमवार को प्रदेश सरकार ने दुकानों को खोलने और बंद करने के समय में कुछ बदलाव किया है। बता दें कि प्रदेश के जिला शिमला और जिला कांगड़ा के धर्मशाला व जिला कुल्लू के मनाली नगर परिषद की परिधि में दुकानें सुबह 9:00 बजे से रात 9:30 बजे तक खुली रहेगी। क्योकि इन तीन प्रमुख पर्यटन स्‍थलों में देर शाम व रात तक पर्यटकों की आवाजाही लगी रहती है। वहीं प्रदेश के बाकी क्षेत्रों में दुकानें सुबह 9:00 से शाम 8:00 बजे तक खुली रहेगी। यदि इन तय सीमा के बाद भी किसी दुकानदार की दुकान खुली पाई जाती है तो उस पर कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।