हिमाचल में कहर ढा रही कोरोना की तीसरी लहर, एक्टिस केस….
January 18, 2022 शिमला
हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर कहर ढा रही है। हिमाचल प्रदेश में जनवरी माह में संक्रमण ने रफ्तार पकड़ी और दिसंबर में जो आंकड़ा 500 से 1000 के बीच का था अब वही 12 हजार के ऊपर हो गया है। राज्य में लगातार बढ़ रहे संक्रमण के मामलों ने हर किसी को चिंता में डाल दिया है। प्रदेश में संक्रमण दर भी लगातार तेजी से बढ़ रही है। बता दें कि इन दिनों प्रदेश में दो हजार के ऊपर कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं जिसने प्रदेश सरकार सहित स्वास्थ्य विभाग के माथे पर चिंता की लकीरें खींच दी है। कांगड़ा में सबसे ज्यादा दो हजार से अधिक एक्टिव केस हैं। सोलन में 1891, शिमला में 1786 व ऊना और मंडी में एक हजार से ज्यादा एक्टिव मामले हैं।