चोर गिरोह का भंडाफोड़, मोबाइल लोकेशन के आधार पर धर-दबोचे तीन

चोर गिरोह का भंडाफोड़, मोबाइल लोकेशन के आधार पर धर-दबोचे तीन

January 18, 2022  मंडी
जिला मंडी की बल्ह पुलिस ने तीन चोरो को धर-दबोचने में सफलता हासिल की है। इन चोरो ने कुछ महीने पहले अलग-अलग स्थानों पर चोरियों को अंजाम दिया था, जिसके बाद से पुलिस इनकी तलाश कर रही थी। आरोपियों की पहचान योगराज(25) निवासी रठोहा, डाकघर चुनाहन, तहसील बल्ह, हैपी (23) चौधरी निवासी कुम्मी, तहसील बल्ह और अमित उर्फ समीर(23) निवासी कुम्मी, तहसील बल्ह जिला मंडी के तौर पर हुई है। जानकारी के अनुसार बीते माह पुलिस थाना बल्ह के तहत नलसर से एक लैपटॉप और मोबाइल चोरी की शिकायत मिली थी। वही , दूसरे मामले में रठोहा से 8 हजार के बर्तनों की चोरी और तीसरे मामले में बल्ह के पाली से एक कैमरा और 5 मोबाइल फोन चोरी का पुलिस ने मामला दर्ज किया था। पुलिस इन चोरो की तलाश में जुटी हुई थी।आखिरकार पुलिस ने इन तीनो चोरो को मोबाइल लोकेशन के आधार पर धर-दबोचा है। वही , पुलिस ने तीनों से चोरी का सामान भी बरामद किया है। उधर, एएसपी विवेक चाहल ने कहा कि बल्ह पुलिस टीम ने चोरी की तीन वारदातों में तीन आरोपियों को हिरासत में लिया है, उनसे पूछताछ जारी है।