अभी मौसम के साफ बना रहने की संभावना, ठंड से मिलेगी राहत
December 9, 2021 शिमला
हिमाचल प्रदेश में अभी कुछ दिनों तक बारिश-बर्फबारी के आसार नहीं है। ऐसे में प्रदेश के अधिकतर क्षेत्रों में धूप खिलेगी जिससे लोगों को ठंड से राहत मिलेगी। मौसम विभाग केंद्र शिमला की मानें तो प्रदेश में 12 दिसंबर तक मौसम साफ बना रहेगा, जिससे समूचे प्रदेश में धुप खिली रहेगी। वहीँ, प्रदेश में बीते दिनों हुई बारिश-बर्फबारी के बाद कड़ाके की ठंड पड़ गई है। तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। मौसम विभाग के निदेशक सुरेंद्र पाल का कहना है कि प्रदेश में अभी मौसम के साफ़ रहने की संभावना बनी हुई है।