सेब के पौधे लेने गए व्यक्ति की कार हादसे का शिकार, दर्दनाक मौत

सेब के पौधे लेने गए व्यक्ति की कार हादसे का शिकार, दर्दनाक मौत

December 28, 2021  शिमला
रामपुर-रोहडू़ मार्ग पर चौका नाले में कार के दुर्घटनाग्रस्त होने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है। उक्त व्यक्ति कार में सवार होकर सेब के पौधे लेने गया था कि वापिस आते वक्त कार गहरी खाई में लुढ़क गई। हादसा इतना दर्दनाक था कि व्यक्ति ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार किशन दास (70) पुत्र स्व. हरि सिंह, गांव बाल्टीधार, उपतहसील तकलेच सेब के पौधे लेने के लिए कार में सवार होकर बाहली गया। इस दौरान जब व्यक्ति वापस लौट रहा था रामपुर-रोहडू़ मार्ग पर चौका नाले में उसकी कार अनियंत्रित होकर 400 मीटर नीचे गहरी खाई में लुढ़क गई। हादसे के बाद स्थानीय लोगों सहित पुलिस प्रशासन द्वारा राहत व बचाव कार्य शुरू किया गया परंतु तब तक व्यक्ति दम तोड़ चुका था।