मंडी : शादी में डीजे बजाने को लेकर शुरू हुआ झगड़ा दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष में बदल गया। इस दौरान दोनों पक्षों की ओर से जमकर एक दूसरे पर ईंट, पत्थर बरसाये गए। इस घटना में दो लोग घायल हुए हैं। घटना मंडी जिला के जोगिंद्रनगर के लडभड़ोल क्षेत्र से सामने आया है। वहीं दोनों पक्षों ने पुलिस में मामला दर्ज करवाया है। पुलिस ने दोनों पक्षों की लिखित शिकायत के बाद क्रास एफआइआर दर्ज की है। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर साक्ष्य भी जुटाए हैं और प्रत्यक्षदर्शियों के बयान भी दर्ज किए गए हैं।
बताया जा रहा है कि लडभड़ोल क्षेत्र के चूल्ला गांव में शादी समारोह था। जिसमें बज रहे डीजे को लेकर पहले दो पक्षों में कहासुनी हो गई। इसके बाद दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर ईंट, पत्थर व तेजधार हथियार से हमला बोल दिया। इससे शादी समारोह में अफरा-तफरी का माहौल हो गया। मौके पर मौजूद कई लोगों ने भागकर जान बचाई। कोठी गांव के कार्तिक ने पुलिस को सौंपी शिकायत में कहा कि वह शादी में जब डीजे की धुनों में नाच रहा था, तभी भीम सिंह के साथ उसकी किसी बात को लेकर कहासुनी हुई। घर जाते समय उसका रास्ता रोककर पत्थर से हमला बोल दिया गया और किसी तरह वह जान बचाकर भाग। उसे जान से मारने की धमकी भी हमलावर ने दी। वहीं, दूसरी ओर चूल्ला गांव के हंसराज ने शिकायत में बताया कि रात के समय अपने दोस्त की शादी में डीजे पर पहाड़ी गाने को लेकर लक्की से कहासुनी हुई थी। जब वह घर जाने लगा तो तेजधार हथियार से हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हुआ है।
थाना प्रभारी प्रीतम जरियाल ने बताया कि पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर मामला दर्ज कर जरूरी कानूनी कार्रवाई अमल में लाई है। घायलों का मेडिकल करवाकर बयान दर्ज कर लिए गए हैं। उधर, डीएसपी पद्धर लोकेंद्र नेगी ने बताया कि पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है।