मंदिर के दानपात्र पर चोरों ने लगाई सेंध, उड़ा ले गए लाखों रुपए

मंदिर के दानपात्र पर चोरों ने लगाई सेंध, उड़ा ले गए लाखों रुपए

December 7, 2021  हमीरपुर
हिमाचल प्रदेश में चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है। चोरों के हौसले दिन प्रतिदिन बुलंद होते जा रहे हैं। बता दे कि जिला हमीरपुर के जाहु स्थित शिव मंदिर के दानपात्र पर चोरों ने देर रात सेंधमारी की और लाखों रुपए की नकदी समेत सोने चांदी की छोटी-छोटी प्रतिमाएं उड़ा ले गए। जब सुबह पुजारी मंदिर आया तो उसके होश उड़ गए। उसने वहां लगे सीसीटीवी कैमरो की फुटेज देखी तो उसने देखा कि चोरों ने देर रात सेंधमारी करी। इसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस की टीम ने सीसीटीवी फुटेज को कब्जे में लेकर चोरों की तलाश शुरू कर दी है। चौकी प्रभारी राजीव लखन पाल ने मामले की पुष्टि की है।