बाजारों को खोलने को लेकर प्रदेश सरकार ने लिया बड़ा फैसला, नाइट कर्फ्यू रहेगा जारी
January 31, 2022 शिमला
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में सोमवार को राज्य सचिवालय में हुई कैबिनेट बैठक में अहम फैसले लिए गए। कैबिनेट बैठक में कोविड-19 के मामलो में गिरावट को देखते हुए प्रदेश सरकार ने बंदिशों में और ढील दी है। जी हां सरकार ने दुकानों को खोलने की समय सीमा को समाप्त कर दिया है। अब दुकानदार पहले की तरह ही सुबह से लेकर रात तक दुकानें खोल सकते हैं। उन पर किसी तरह की कोई बंदिश नहीं है। इसको लेकर सभी जिला उपायुक्त अधिसूचना जारी करेंगे। हालांकि नाइट कर्फ्यू जारी रहेगा। वही कैबिनेट में जिम , सपा को खोलने की भी अनुमति दे दी है। गौरतलब है कि प्रदेश सरकार ने कोरोना की तीसरी लहर के चलते प्रदेश में कुछ बंदिशें लगाई थी। लेकिन अब जब प्रदेश में कोरोना के मामले घटने लगे हैं तो सरकार ने बंदिशों में ढील देना शुरू कर दिया है।