हिमाचल में नहीं थम रहा कोरोना से मौत का सिलसिला, अब तक चार हजार से ज्यादा…
February 4, 2022 शिमला
हिमाचल प्रदेश में कोरोना महामारी से मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। इसके अलावा कोविड-19 मामले भी लगातार सामने आ रहे हैं। प्रदेश में लगातार बढ़ रहे मौत के आंकड़ों और संक्रमण के नए मामलों ने टेंशन बढ़ा दी है। हालांकि, इन दिनों पहले से कम मामले संक्रमण के रिपोर्ट हो रहे हैं। पहले जहां प्रतिदिन दो हजार के ऊपर लोग इस महामारी की चपेट में आ रहे थे तो वही इसमें पिछले कुछ दिनों से कुछ हद तक गिरावट दर्ज की गई है। अब प्रदेश में 15 सौ से कम ही मामले आ रहे हैं जबकि 10 के करीब लोग हर रोज इस महामारी से अपनी जान गवां रहे हैं।
राज्य में इस महामारी से अब तक 4002 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। हिमाचल में कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या 9202 है।