तेजधार हथियार से हमला कर व्यक्ति को उतारा मौत के घाट
December 23, 2021 शिमला
राजधानी शिमला के ठियोग में एक व्यक्ति पर तेजधार हथियार से हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने शुरुआती जांच में दो युवको को हिरासत में लिया है, जिनसे पूछताछ जारी है। जानकारी के अनुसार मृतक व्यक्ति के बेटे सुदेश ने बताया कि उसका पिता रात को दो युवकों के साथ बस स्टैंड पर था। जब देर रात तक व्यक्ति वापस घर नहीं आया तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। इस दौरान 52 वर्षीय रमेश नाले में खून से लथपथ मिला। जब परिजनों ने उसे उठाया तो वह दंग रह गए उन्होंने देखा कि रमेश के गले में तेजधार हथियार से वार किए हुए थे और उसकी मौत हो चुकी थी। इसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर व्यक्ति के शव को कब्जे में लिया और परिजनों के बयान दर्ज किए। इस दौरान पुलिस ने मृतक व्यक्ति के बेटे की शिकायत पर दो युवकों को हिरासत में लिया है। उधर, डीएसपी लखबीर सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम के लिए शव आईजीएमसी शिमला भेजा गया है और दोनों आरोपियों से कड़ी पूछताछ जारी है।