नशा निवारण केंद्र में उपचाराधीन व्यक्ति मालिक की गाड़ी लेकर हुआ रफूचक्कर

नशा निवारण केंद्र में उपचाराधीन व्यक्ति मालिक की गाड़ी लेकर हुआ रफूचक्कर

FEB 16, 2022 ऊना
जिला ऊना में नशा निवारण केंद्र में उपचाराधीन व्यक्ति केंद्र के मालिक की गाड़ी लेकर रफूचक्कर हो गया। जब पुलिस ने मालिक की शिकायत के आधार पर व्यक्ति की तलाश की तो गाड़ी होशियारपुर में मिली लेकिन उपचाराधीन व्यक्ति गाड़ी से गायब था। वहीं पुलिस अब व्यक्ति की तलाश में जुट गई है। जानकारी के अनुसार हरोली उपमंडल के तहत एक नशा निवारण केंद्र का संचालक अपनी गाड़ी में अपनी मां और उपचाराधीन व्यक्ति के साथ ऊना में अपने रिश्तेदार के यहां आया था। उपचाराधीन व्यक्ति पिछले 6 माह से नशा निवारण केंद्र में संचालक के पास था। संचालक ने ऊना में वार्ड नंबर-4 में अपनी गाड़ी खड़ी की। इस दौरान उपचाराधीन व्यक्ति गाडी को लेकर भाग गया। बाद में जब पुलिस ने गाडी समेत व्यक्ति की तलाश की तो वह पंजाब के होशियारपुर में खड़ी मिली लेकिन उपचाराधीन व्यक्ति गायब था। उधर, एएसपी प्रवीण धीमान ने बताया कि इस संबंध में शिकायत आई है और आगामी कार्रवाई की जा रही है।