नाके पर मौजूद पुलिस टीम को देखकर घबराया व्यक्ति, तलाशी लेने पर बरामद हुई चरस

नाके पर मौजूद पुलिस टीम को देखकर घबराया व्यक्ति, तलाशी लेने पर बरामद हुई चरस

February 9, 2022  चंबा
स्टेट नारकोटिक्स क्राइम कंट्रोल ब्यूरो कांगड़ा की टीम ने एक बड़ी कार्यवाही को अंजाम देते हुए व्यक्ति के कब्जे से चरस की खेप पकड़ी है। मामले में पुलिस ने बिट्टू पुत्र हुकम चंद निवासी गांव व डाकघर टीकरीगढ़ तहसील चुराह जिला चंबा के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज करते हुए उसे मौके से हिरासत में ले लिया है। जानकारी के अनुसार स्टेट नारकोटिक्स क्राइम कंट्रोल ब्यूरो कांगड़ा की टीम ने चंबा-पठानकोट राष्ट्रीय राजमार्ग पर गोली गाँव के जीरो प्वाइंट नामक स्थान पर नाकाबंदी की हुई थी। एएसआई करतार सिंह के नेतृत्व में टीम ने चौहड़ा से गोली की ओर पैदल आ रहे व्यक्ति को जांच के लिए रुकवाया। इस दौरान पुलिस ने जब व्यक्ति के पास मौजूद बैग की तलाशी ली तो उसके अंदर से 530 ग्राम चरस बरामद हुई। डीएसपी डलहौजी विशाल वर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा की एक व्यक्ति से चरस बरामद हुई है। उन्होंने बताया कि आरोपी के विरुद्ध मामला दर्ज करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी चरस की खेप कहां से लेकर आया था और कहां इसकी सप्लाई की जानी थी पुलिस हर पहलू से जांच पड़ताल में जुट गई है।