आग सेकते वक्त व्यक्ति को आया चक्कर, झुलसने से मौत

आग सेकते वक्त व्यक्ति को आया चक्कर, झुलसने से मौत

FEB 23, 2022कांगड़ा
जिला कांगड़ा के सुलह विधानसभा क्षेत्र के तहत आने वाले गांव फरेढ़ में एक व्यक्ति की आग में झुलसने से मौत हो गई। मृतक व्यक्ति की पहचान 55 वर्षीय अश्विनी शर्मा के रूप में हुई है जो काफी दिनों से बीमार चल रहा था। वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। जानकारी के अनुसार व्यक्ति देर शाम ठंड से बचने के लिए आग सेक रहा था। इसी दौरान अचानक उसे चक्कर आया और वह आग में गिरकर बुरी तरह झुलस गया। व्यक्ति के चीखने चिल्लाने की आवाज सुनकर परिजन मौके पर पहुंचे और वह उसे तुरंत अस्पताल ले जाने लगे लेकिन व्यक्ति ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और उन्होंने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया।