रोड क्रॉस कर रहे व्यक्ति को मारी टक्कर, मोटरसाइकिल सवार को भी आई चोटें

रोड क्रॉस कर रहे व्यक्ति को मारी टक्कर, मोटरसाइकिल सवार को भी आई चोटें

November 17, 2021 पांवटा
उपमंडल पांवटा साहिब में कैंटर ने सड़क क्रॉस कर रहे एक व्यक्ति को जोरदार टक्कर मार दी। वाहन की टक्कर से व्यक्ति सड़क पर ही गिर गया तथा सामने से आ रहा मोटरसाइकिल व्यक्ति से टकराने के बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस दुर्घटना में व्यक्ति सहित मोटरसाइकिल चालक घायल हुए हैं। वही इस बाबत शिकायत पुलिस थाना में दर्ज करवाई है। लिहाजा पुलिस ने शिकायतकर्ता की शिकायत के आधार पर कैंटर चालक के खिलाफ धारा 279,337 भादंस के तहत मामला दर्ज किया है। जानकारी के अनुसार बीते कल व्यक्ति टूथब्रश लेने दुकान की ओर जा रहा था। इसी दौरान जैसे ही वह रोड क्रॉस करने लगा तो वाई प्वाईंट की तरफ से एक कैंटर गलत दिशा से आया व व्यक्ति को टक्कर मार दी, जिससे वह नीचे सड़क पर गिर गया। जैसे ही व्यक्ति सड़क पर गिरा तो बद्रीपुर की तरफ से सही दिशा में आ रही मोटरसाईकल इससे टकरा गई तथा मोटरसाईकल चालक मोटरसाईकल से उछल कर सड़क पर गिर गया जिससे दोनों घायल हो गए।