टावर से गिरकर मजदूर की दर्दनाक मौत, रंगड़ों के छत्ते को……
November 19, 2021 हमीरपुर
प्रदेश के जिला हमीरपुर में टावर से गिरकर एक मजदूर की मृत्यु हो जाने का मामला सामने आया है। मजदूर जैसे ही टावर पर लगे रंगड़ों के छत्ते को हटाने का प्रयास करने लगा वैसे ही अचानक उसका पैर फिसला और वह अनियंत्रित होकर नीचे जा गिरा। हालाँकि उसे उपचार के लिए अस्पताल भी पहुंचाया गया परंतु तब तक काफी देर हो चुकी थी। मृतक की पहचान हैदर रहमान निवासी गांव व डाकघर अलीनगर जिला मालदा, पश्चिम बंगाल के रूप में हुई है। जानकारी अनुसार पुलिस थाना हमीरपुर के तहत आने वाले बालू गांव में हैदर रहमान मजदूरी का कार्य करता था। टावर कार्य के दौरान मजदूर टावर पर लगे रंगड़ों के छत्ते को हटाने लगा कि इतने में रंगड़ों ने छत्ते से बाहर निकला शुरू कर दिया। यह देख सभी मजदूर जल्दी-जल्दी टावर से नीचे उतरने लगे। इतने में हैदर रहमान का पैर फिसला और वह नीचे गिर गया जिससे उसकी मौत हो गई। उधर, थाना प्रभारी सदर निर्मल सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि मजदूर के शव का पोस्टमार्टम करवाने के पश्चात परिजनों को सौंप दिया गया है और मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई है।