कोरोना से देश में मचने लगा मौत का तांडव, एक ही दिन में….

कोरोना से देश में मचने लगा मौत का तांडव, एक ही दिन में….

February 2, 2022

देश में दैनिक कोरोना संक्रमण की संख्या भले ही घट रही है लेकिन , मौतों की संख्या में लगातार हो रहा इजाफा स्वास्थ्य विशेषज्ञों के लिए भी चिंता का विषय बना हुआ है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में इस खतरनाक वायरस ने 1733 लोगों की जान ले ली जबकि 1.61 लाख लोग संक्रमित हुए है।
देश में रिकवरी रेट 94.91% पहुंच गया है। भारत में अब तक 3,95,11,307 लोग ठीक भी हो चुके हैं। उधर, दुनिया में कोरोना संकट के बीच डब्ल्यूएचओ ने एक चिंता बढ़ाने वाली जानकारी दी है। डब्ल्यूएचओ ने कहा है कि ओमिक्रॉन का सब-वेरिएंट BA.2 57 देशों में फैल चुका है। डब्ल्यूएचओ ने कहा है कि जिस रफ्तार से यह बढ़ रहा है वह आने वाले दिनों में खतरनाक साबित हो सकता है।