विधायक ने मुख्यमंत्री से करवा दिया अवैध स्थापित मूर्ति का अनावरण-सोहनलाल
APR 8, 2022 मंडी
पूर्व विधायक एवं कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता सोहनलाल ठाकुर ने आरोप लगाया है कि विधायक ने मुख्यमंत्री से अवैध स्थापित मूर्ति का अनावरण करवाया है। अपने चहेतो को फायदा पहुंचाने के कार्य पहले करवाए जा रहे फिर फर्जी टेंडर बाद मे हो रहा है। उन्होंने भाजपा विधायक व लोक निर्माण विभाग सुन्दरनगर मंडल पर टेंडर प्रक्रिया को महज औपचारिकता निभाना करार दिया है। उन्होंने कहा कि यदि इस तरह के कार्य करने हैं तो फिर टेंडर की औपचारिकता भी क्यों निभाई जा रही है। सोहनलाल ठाकुर ने कहा कि सिनेमा चौक में महाराणा प्रताप की मूर्ति स्थापना को लेकर लोनिवि की ओर से पांच अप्रैल तक टेंडर आमंत्रित किए जाते है और उसी दिन उनको खोला जाना प्रस्तावित था। टेंडर खुलने के उपरांत बाकि प्रक्रिया को करीब एक माह का समय लग जाता है परंतु इसी कार्य का 6 अप्रैल को मुख्यमंत्री लोकार्पण भी कर देते हैं जो अपने आप में एक गंभीर विषय है तथा भ्रष्टाचार की श्रेणी में आता है।
उन्होंने इस मामले की जांच की मांग करते हुए कहा कि टेंडर प्रक्रिया पारदर्शिता के लिए अपनाई जाती है परंतु यहां ऐसा कुछ नहीं किया गया। कार्य पहले ही अपने लोगों से करवा दिया गया और बाद में टेंडर निकाले जा रहे है। उन्होंने कहा कि इससे पूर्व भी करीब डेढ वर्ष पहले सड़क की टारिंग को लेकर ऐसा किया गया था तथा उस मामले की भी जांच चल रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा नियमों को ताक पर रखकर कार्य कर रही है और विकास कार्यों के नाम पर केवल अपनों को ही फायदा पहुंचाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि एक ओर मुख्यमंंत्री कहते हैं कि प्रदेश को भ्रष्टाचार के नाम पर बदनाम न किया जाए, वहीं दूसरी ओर इस तरह का भ्रष्टाचार सरेआम किया जा रहा है। कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता सोहनलाल ठाकुर ने कहा कि सुंदरनगर में प्राकृतिक जलस्त्रोत पर्याप्त मात्रा में है परंतु सरकार व विभाग लोगों को बीएसएल झील के पानी की आपूर्ति कर लोगों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ करने जा रहा है।