बर्थडे पार्टी में गई नाबालिग अचानक हुई लापता

बर्थडे पार्टी में गई नाबालिग अचानक हुई लापता

December 21, 2021 शिमला
हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में बर्थडे पार्टी में गई एक नाबालिग संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई है। जब बेटी घर वापस नहीं लौटी तो परिजनों ने गुमशुदगी की शिकायत तुरंत पुलिस थाना में दर्ज करवाई। वहीं दूसरी तरफ परिजनों की शिकायत के आधार पर पुलिस ने भी मामला दर्ज कर लिया है और आगामी कार्यवाही अमल में लाई गई है। जानकारी अनुसार राजधानी शिमला के ढली क्षेत्र से एक नाबालिग 18 दिसंबर को घर से यह कहकर निकली थी कि वह अपने दोस्त के जन्मदिन की पार्टी में जा रही है। परंतु जब वह 20 दिसंबर तक भी वापस घर नहीं लौटी तो परिजनों को बेटी की चिंता सताने लगी और उन्होंने बेटी को ढूंढने का हर संभव प्रयास किया।
बेटी के दोस्तों और रिश्तेदारों से भी उसके बारे में पूछताछ की गई परंतु कहीं से कुछ भी पता नहीं चल पाया। जिसके बाद थक हार कर परिजनों ने बेटी की गुमशुदगी की शिकायत पुलिस थाना में दर्ज करवाई।