सदन में गूंजा विधायक क्षेत्र विकास निधि का मामला

विधायक क्षेत्र विकास निधि कर दी गई है जारी,

सामाजिक सुरक्षा पेंशन में 360 करोड़ जारी – उप मुख्यमंत्री

शिमला। हिमाचल प्रदेश विधानसभा में बुधवार को विधायक क्षेत्र विकास निधि और विधायक ऐच्छिक निधि का मामला गूंजा। प्रश्नकाल के बाद नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने सदन में यह मामला उठाया। इसके जवाब में उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि विधायक क्षेत्र विकास निधि को ट्रेजरी ने रिलीज कर दिया है। उन्होंने कहा कि नेता प्रतिपक्ष कुछ घंटे लेट होते हैं। अग्निहोत्री ने कहा कि कुछ समय पहले नेता प्रतिपक्ष ने कहा था कि एचआरटीसी के पेंशनरों को पेंशन नहीं मिल रही है। उन्होंने कहा कि एचआरटीसी पेंशनरों को पेंशन मिल गई है। उन्होंने कहा कि सभी को उनके देय भत्ते जारी किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि सामाजिक सुरक्षा पेंशन का 360 करोड़ रुपए भी कर जारी कर दिया गया है। इससे पहले, नेता प्रतिपक्ष ने यह मामला उठाते हुए कहा कि सभी सदस्यों की चिंता है कि वह अपने हलकों में विकास कार्य को गति देने को विधायक क्षेत्र विकास निधि के तहत पैसे जारी करते हैं, लेकिन वह पैसा आगे जारी नहीं हो रहा। उन्होंने कहा कि इस राशि के स्वीकृत न होने से विकास कार्य प्रभावित हो रहे हैं। जयराम ठाकुर ने कहा कि संबंधित उपायुक्त पत्र को आगे संबंधित विभाग को भेजते हैं, लेकिन वहां से आगे नहीं जा रहे। उन्होंने पूछा कि जो पैसा पेंडिंग है, क्या वह लैप्स हो जाएगा। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि ऐच्छिक निधि भी पेंडिंग है और इसका क्या होगा, यह विधायकों की चिंता है। उन्होंने कहा कि पैसा स्वीकृत होने के बाद कार्य तुरंत होना चाहिए, लेकिन पंचायतों में पैसा नहीं जा रहा है और वे फिर कैसे कार्य करेंगे। उन्होंने कहा कि जिस भी विधायक ने अपने हलके में विधायक क्षेत्र विकास निधि और ऐच्छिक निधि से पैसा जारी करने को लिखा है, उसे तुरंत जारी करवाया जाना चाहिए।