यात्रियों को लोहड़ी का तोहफा, इतने फीसदी कम हुआ..
January 13, 2022 शिमला
हेलो टैक्सी में सफर करने वाले यात्रियों को सरकार ने बड़ी राहत दी है। जी हां शिमला- धर्मशाला हेलो टैक्सी का किराया कम कर दिया गया है। बता दें कि वर्तमान में शिमला से धर्मशाला के लिए कोई सीधी फ्लाइट नहीं है। ऐसे में धर्मशाला जाने वाले यात्री पहले शिमला से मंडी जाते थे उसके बाद हेलो टैक्सी मंडी से धर्मशाला पहुंची थी। जिसके चलते यात्रियों को दोगुना पैसा देना पड़ रहा था । ऐसे में यात्रियों ने किराए में कटौती की मांग की थी। वही , जयराम ठाकुर ने बताया कि पिछले दिनों पवन हंस कंपनी से किराया घटाने का यह मसला उठाया गया था। इसे घटा दिया गया है, किराए में 20 फ़ीसदी कटौती की गई है।