करंट का जोरदार झटका लगने से पोल से गिरा फोरमैन, अस्पताल पहुंचने से पहले तोड़ा दम

करंट का जोरदार झटका लगने से पोल से गिरा फोरमैन, अस्पताल पहुंचने से पहले तोड़ा दम

October 27, 2021कुल्लू
जिला कुल्लू में एक फोरमैन युवराज निवासी परगाणु तहसील भुंतर जिला कुल्लू को अचानक ही करंट का जोरदार झटका लगा जिसके चलते वह पोल से नीचे जा गिरा तथा उसकी मौत हो गई। मामला पार्वती घाटी की पीणी पंचायत के तहत आने वाले बनाशा गांव का है। यहां बिजली बोर्ड में कार्यरत युवराज पोल पर कार्य कर रहा था कि अचानक ही उसे करंट का जोरदार झटका लगा और वह अनियंत्रित होकर नीचे जा गिरा। नीचे गिरने से व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुआ जिसे आनन-फानन में उपचार के लिए कुल्लू अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
उधर, पुलिस अधीक्षक गुरदेव शर्मा ने खबर की पुष्टि करते हुए बताया कि व्यक्ति के शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया है। उन्होंने बताया कि घटना के संबंध में मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही अमल में लाई गई है।