उपचुनाव में कोविड एसओपी की अवहेलना पर निर्वाचन आयोग सख्त

हिमाचल में उपचुनाव

शिमला, 12 अक्तूबर। हिमाचल प्रदेश में हो रहे उपचुनावों में कोविड प्रोटोकोल की अवहेलना पर निर्वाचन आयोग सख्त हो गया है। आयोग न सभी दलों व प्रत्याशियों को कोविड प्रोटोकोल की अक्षरश: अनुपालना सुनिश्चित करने को कहा है। ऐसा न करने की स्थिति में प्रत्याशियों को प्रचार में दिक्कतें आ सकती हैं। प्रदेश में उपचुनाव प्रचार धीरे-धीरे रफ्तार पकड़ रहा है। प्रचार की रफ्तार पकड़ने के साथ ही जनसभाओं का दौर तेज हो गया है। उप चुनाव के समर में आमने-सामने खड़ी भाजपा व कांग्रेस दोनों ही दलों के नेता व प्रत्याशी रैलियों के मंचों पर बैगर मास्क के नेता, सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाते हुए कार्यकर्ता व लोगों को देखे जा सकते हैं। मामला संज्ञान में आने के बाद निर्वाचन आयोग ने इस पर कड़ा रुख अपनाया है।

मंडी संसदीय क्षेत्र के निर्वाचन अधिकारी अरिंदम चौधरी ने बाकायदा कांग्रेस, भाजपा व निर्दलीय उम्मीदवारों को इसे लेकर आगाह कर दिया है। उन्होंने सभी दलों व उम्मीदवारों को कोविड प्रोटोकोल की अनुपालना सुनिश्चित करने को कहा है।

उल्लेखनीय है कि प्रदेश में कोरोना काल में उप चुनाव हो रहे हैं। प्रदेश में रोजाना कोरोना संक्रमण के नए मामले आ रहे हैं। कोरोना की तीसरी लहर की संभावना भी स्वास्थ्य विशेषज्ञ जता चुके हैं। दूसरी लहर का प्रकोप हिमाचल भूला नहीं है। लिहाजा निर्वाचन आयोग ने उप चुनाव में प्रचार के दौरान कोविड प्रोटोकोल की अनुपालना सुनिश्चित करने को कहा है। बाकायदा नामांकन पत्र दाखिल करने से लेकर जन सभाओं व घर घर प्रचार के मानक आयोग ने तय किए हैं। मगर प्रचार के रफ्तार पकड़ते ही कोरोना पर सियासत करने वाले राजनेता कोविड प्रोटोकोल को भूल रहे हैं।