2 किलोमीटर कम होगी सचिवालय से हाऊसिंग बोर्ड की दूरी

2 किलोमीटर कम होगी सचिवालय से हाऊसिंग बोर्ड की दूरी

February 1, 2022 संगड़ाह

मिनि सचिवालय संगड़ाह से हाउसिंग बोर्ड अथवा नाहन रोड तक के लिए करीब 15 लाख की लागत से नए संपर्क मार्ग का निर्माण कार्य शुरू हो चुका है।‌ सोमवार को भाजपा नेता एवं पूर्व विधायक रूप सिंह द्वारा इस लिंक रोड का शिलान्यास किया गया और इस दौरान भाजपा नेता प्रताप ठाकुर, अनिल भारद्वाज व प्रताप तोमर सहित स्थानीय पंचायत प्रधान नीलम व कनिष्ठ अभियंता प्रदीप कुमार आदि भी मौजूद रहे। संबधित कर्मचारियों के अनुसार कोरोना संक्रमण को देखते हुए यहां केवल दर्जन भर लोंगो को ही आमंत्रित किया गया था। करीब आधा किलोमीटर लंबे इस लिंक रोड से हाउसिंग बोर्ड अथवा संगड़ाह-रेणुका जी-नाहन मार्ग से मिनी सचिवालय की दूरी करीब 2 किलोमीटर दूर होगी।बस अड्डे से हेलीपैड होकर जाने वाली वर्तमान सड़क से न केवल मिनी सचिवालय के लिए 2 किलोमीटर से ज्यादा दूरी तय करनी पड़ती है, बल्कि इस सड़क के साथ लोगों द्वारा निजी भवनों के लिए अवैध कब्जे किए जाने से यहां बड़ी गाड़ियाें को निकलने मे भी गत वर्ष से दिक्कत आ रही है।