आग की भेंट चढ़ी गौशाला, चपेट में आने से एक भैंस की मौत

आग की भेंट चढ़ी गौशाला, चपेट में आने से एक भैंस की मौत

December 15, 2021  ऊना
उपमंडल के गांव अपर दबखेड़ा में एक गौशाला आग की भेंट चढ़ गई। इस भीषण अग्निकांड में एक भैंस की आग की चपेट में आने से मौत हो गई है। इसके अलावा दो अन्य भैंसे झुलस गई है जिन्हें ग्रामीणों की सहायता से बाहर निकाला गया। अग्निकांड में तुंडी सहित अन्य सामान भी जलकर राख हो चुका है जिससे पीड़ित परिवार को भारी नुक्सान उठाना पड़ रहा है। हालांकि, गौशाला में आग लगने के कारणों का अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार उपमंडल के गांव अपर दबखेड़ा में मंगलवार को अचानक एक पशुशाला में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और पूरी गौशाला को चपेट में ले लिया। वही, ग्रामीणों ने जब गौशाला से धुआं उठता देखा तो वह तुरंत मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाने में जुट गए। इस दौरान दो भैंसों को तो बाहर निकाल लिया गया जबकि एक भैंस की आग की चपेट में आने से मौत हो गई।