किन्नौर जिला में पिछले दो वर्षो से नेशनल हाइवे-5 पर लोगो के लापता होने का मामला सामने आने लगा है ऐसे में अबतक लापता लोगो का पता नहीं चल पाया है पुलिस लगातार लापता लोगो को तलाश कर रही है लेकिन सफलता हासिल नहीं हो रही है कारण क्या है यह अबतक किसी भी एजेंसियो को पता नहीं चला है. जिला किन्नौर के पोवारी समीप बीते वर्ष अक्टूबर माह के आसपास जिला के भावाघाटी का एक युवक अचानक लापता हुआ था जिसे पुलिस ने लगातार दो महीने तलाश किया लेकिन युवक नहीं मिला, ठीक इसी तरह के रहस्यमयी तरीके से अब जिला के सापनी गांव का एक युवक सुधीर की निजी वाहन 27 जनवरी को पोवारी समीप सड़क के एक किनारे पलटी हुई मिली पर सुधीर न जाने उसके बाद कहा लापता हुआ अबतक कोई सुराग नहीं मिला न किसी को पता नहीं इस विषय को लेकर आज सापनी गांव के ग्रामीण व लापता युवक के परिवारजन डीसी किन्नौर आबिद हुसैन सादिक से मिले और इस घटना की उच्च स्तरीय जांच करने की मांग की है लगातार 5 दिनों से लापता सुधीर के परिवारजन परेशान है और सुधीर के घर इंतज़ारी के आस लगाए बैठे है वही डीसी किन्नौर ने लापता सुधीर के परिवारजनों व ग्रामीणों को लापता युवक सुधीर को घटनास्थल व जिला के रिश्तेदारों से सम्पर्क कर ढूंढने व घटना की रात सुधीर के साथ जो भी दोस्त साथ थे उनसे पूछताछ करने का आश्वासन दिया है. सापनी पंचायत के उपप्रधान प्यार चंद ने मिडिया को जानकारी देते हुए बताया की सुधीर सापनी गांव का युवक है और उसका स्वभाव बिकुल सामान्य था उसका गांव में लोगो से व्यवहार भी बिलकुल अच्छा था न किसी से झगड़ा न किसी से बैर रखता था 27 जनवरी को ज़ब रातभर वह घर नहीं आया तो उसके परिवारजनों ने पंचायत प्रतिनिधियों से भी इस बात को कही थी ऐसे में अगले दिन पुलिस को इस विषय में शिकयत दी और ज़ब लापता सुधीर को पुलिस तलाशने लगी तो उसका वाहन पॉवरी समीप सड़क पर पलटी हुई मिली और वाहन की चाबी भी सड़क किनारे मिली है लेकिन युवक का अबतक कोई पता नहीं ऐसे में 5 दिनों से उसके परिवारजन परेशान है जिसको लेकर आज डीसी किन्नौर को ज्ञापन के माध्यम से इस घटना में उच्च स्तरीय जाँच की मांग रखी गयी है. वही एसपी किन्नौर अशोक रत्न ने भी फोन सम्पर्क माध्यम से बताया की लापता युवक की तलाश जारी है और वे भी आज घटनास्थल पर छानबीन में शामिल हुए है, उन्होंने बताया कि पुलिस को यह भी पता चला है की लापता युवक के साथ उसके कुछ दोस्त भी घटना की रात साथ थे ऐसे में अन्य युवकों से भी पूछताछ जारी है और सापनी गांव के लापता युवक को घटनास्थल व उसके आसपास पुलिस लगातार तलाश कर रही है.