5 फरवरी से लापता चल रहे व्यक्ति का खड्ड से बरामद हुआ शव
February 8, 2022 पच्छाद
उपमण्डल पच्छाद के बागपशोग जंगल में एक अधेड़ व्यक्ति की गिरने से मौत हो गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बागपशोग के लोग सोमवार को घास लेने के लिए जंगल की ओर जा रहे थे, जहां उन्होंने बागपशोग के साथ लगते जंगल मे बड़ासरा श्मशानघाट की खड्ड में एक व्यक्ति को नीचे गिरा हुआ देखा। उन्होंने मृत व्यक्ति को पहचान लिया जो कि चकरावन निवासी सुरेश दत्त था। उन्होंने तुरंत इसकी सूचना पंचायत प्रधान राजेश्वरी शर्मा को दी। प्रधान ने तुरंत इसकी सूचना थाना पच्छाद को दी, जिसके बाद वहां पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को खड्ड से निकाल कर अपने कब्जे में लिया। जानकारी के अनुसार बीते शनिवार को सुरेश दत्त पुत्र राम किशन ग्राम चकरावन निवासी अपने भाई की दुकान सराहां से दोपहर बाद करीब साढ़े तीन बजे अपने घर को निकला। लेकिन जब वह रात तक घर नही पहुंचा तो परिजनों ने उसके बारे में इधर-उधर अपने रिश्तेदारी व गांव में उसके बारे में पूछताछ की, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला। सोमवार बागपशोग के लोगों को वह रास्ते के नीचे श्मशानघाट की खड्ड में मिला। पुलिस की प्रारंभिक जांच के अनुसार मृत सुरेश दत्त की बर्फ पर पैर फिसलने से खड्ड में गिरने से मौत हुई है। उन्होंने बताया कि मृत व्यक्ति औंधे मुंह गिरा हुआ था जिसका मुँह समेत आधा शरीर पानी में डूबा हुआ था। उधर, डीएसपी राजगढ़ भीष्म ठाकुर ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि मृत व्यक्ति 5 फरवरी से गायब था जो कि जंगल के खड्ड में मृत मिला। उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा कि व्यक्ति की मौत गिरने से हुई है या कोई और अन्य कारण है। उन्होंने कहा कि फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।