संदिग्ध परिस्थितियों में बरामद हुआ व्यक्ति का शव, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में…
December 17, 2021 चंबा
जिला चंबा के चुवाड़ी स्थित बस अड्डे के रैन बसेरा में एक व्यक्ति का शव संदिग्ध हालत में बरामद किया गया है। बताया जा रहा है कि व्यक्ति की मौत ठंड के कारण हुई है। मृतक की पहचान 65 वर्षीय राजीव महाजन पुत्र चुनी लाल निवासी चुवाड़ी के रूप में हुई है। वहीं पुलिस द्वारा शव का पोस्टमार्टम करवाया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार दिमागी तौर पर अस्वस्थ चल रहे राजीव महाजन का शव स्थानीय लोगों ने चुवाड़ी बस अड्डे स्थित रैन बसेरा में पड़ा हुआ देखा। जिसके बाद लोगों द्वारा इसकी सूचना तुरंत पुलिस थाना चुवाड़ी को दी गई।
सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और लोगों के बयान दर्ज कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। व्यक्ति की जब पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई तो उसमें ठंड से मृत्यु के कारणों का खुलासा हुआ।