25 वर्षीय युवक का बांस पर फंदे से लटका मिला शव, सब्जी लाने निकला था बाजार

25 वर्षीय युवक का बांस पर फंदे से लटका मिला शव, सब्जी लाने निकला था बाजार

December कांगड़ा
जिला कांगड़ा के तहत आने वाले फेरा गांव में एक युवक का शव फंदे पर लटका हुआ बरामद हुआ है। मृतक युवक की पहचान 25 वर्षीय नजरुम पुत्र मतिया निवासी जिला दिनादपुर पश्चिमी बंगाल के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार युवक अपने अन्य साथियों के साथ एक किराए के मकान में रह रहा था। जब वह शाम को सब्जी लाने के लिए बाजार गया तो काफी देर तक वापस नहीं लौटा।इसके बाद जब उसके साथी उसे ढूंढने के लिए बाजार की ओर गए तो उन्हें नजरुम कहीं नहीं मिला। इसके बाद सुबह किसी व्यक्ति ने युवक का शव गली के पास बांस पर फंदे से लटका हुआ देखा और इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी। पुलिस की टीम ने शव को फंदे से नीचे उतारा और पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल टांडा भेज दिया।
उधर, मामले की पुष्टि लंज पुलिस चौकी प्रभारी हाकम सिंह ने की है। उन्होंने कहा कि पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है।