आग बुझाने में जुटे कर्मियों पर अचानक झपटा भालू

आग बुझाने में जुटे कर्मियों पर अचानक झपटा भालू

MAY 3, 2022 चंबा हिमाचल प्रदेश में रोज आग की घटनाएं निरंतर बढ़ती जा रही है। जंगलों में लगी आग से न केवल जंगली जानवर चपेट में आ रहे हैं बल्कि आग हवा के रुख के साथ रिहायशी इलाकों की ओर भी बढ़ रही है। बता दें कि सोमवार दोपहर पर्यटन नगरी डलहौजी में अचानक जंगल में लगी आग सिविल अस्पताल डलहौजी के समीप पहुंच गई । आग की लपटें देख अस्पताल में इलाज करवा रहे मरीजों में हड़कंप मच गया। इसके बाद कर्मचारी जंगल की आग बुझाने में जुटे हुए थे कि अचानक जंगल में लगी आग से एक भालू जैसे ही रिहायशी इलाकों की ओर आ रहा था उसने कर्मियों पर हमला कर दिया। कर्मियों के चीखने चिल्लाने की आवाज सुनकर भालू डरकर दोबारा जंगल की ओर भाग गया। डलहौजी के उपमंडल अधिकारी जगन ठाकुर ने बताया कि जंगल की आग अस्पताल के पास पहुंची थी जिसे पूरी तरह से काबू कर लिया गया है। आग लगाने वाले शरारती तत्वों का पता लगाने के लिए वन विभाग और पुलिस को आदेश दिए गए हैं।