बागवानों को ठगने वाला आढ़ती चढ़ा सीआईडी के हत्थे, पंचकूला से किया गिरफ्तार
MAR 23, 2022 शिमला
सेब सीजन के दौरान हिमाचल के बागवानो के साथ ठगी के काफी मामले सामने आए। बाहरी राज्यों से आने वाले कुछ व्यापारी हिमाचल के बागवानों को ठगकर फरार हो गए। इनमें से कुछ आरोपियों को तो पुलिस ने धर दबोच लिया, लेकिन एक मुख्य आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर चल रहा था जिसे पुलिस ने आखिरकार पंचकूला से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान मोहन चावला के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार आरोपी ने 48 सेब उत्पादकों से सेब खरीदा , लेकिन इन बागवानों को डेढ़ करोड़ रुपये की राशि नहीं लौटाई। आरोपी बागवानों को पैसे देने का आश्वासन देता रहा, लेकिन किसी भी बागवान को पैसे नहीं मिले।
इसके बाद बागवानों ने पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज करवाई। सीआईडी काफी समय से इस आढ़ती की तलाश में थी। इसको पकड़ने के लिए कई बार पंचकूला में दबिश दी गई। अब जाकर आरोपी सीआईडी के हत्थे चढ़ा है। सीआईडी की एसआईटी ने आरोपी को रामपुर अदालत में पेश किया, जहां से इसे तीन दिन के रिमांड पर भेजा गया है।