आवारा कुत्तों का आतंक, लेंटर पर बंधे बकरी के बच्चे को नोच-नोच कर उतारा मौत के घाट
January 3, 2022 मंडी
प्रदेश के जिला मंडी में इन दिनों आवारा कुत्तों का आतंक दिन-ब-दिन बढ़ता ही जा रहा है। कभी यह आवारा कुत्ते लोगों पर हमला कर उन्हें जख्मी कर रहे हैं तो कभी मवेशियों को अपना शिकार बना रहे हैं। ताजा मामला मंडी के बल्ह क्षेत्र की बैरी पंचायत के ग्राउंडू गांव का है। यहां घर के लेटर पर बंधे बकरी के बच्चे को आवारा कुत्तों ने नोच-नोच कर मौत के घाट उतार दिया। जिस समय आवारा कुत्तों के झुंड ने इस वारदात को अंजाम दिया उस वक्त घर पर कोई भी मौजूद नहीं था। लिहाजा, जब परिवार के सदस्य घर पहुंचे तो बकरी के बच्चे को लहूलुहान अवस्था में देख कर उनके होश उड़ गए। वही, घर के लेंटर पर लगे सीसीटीवी कैमरे को जब खंगाला गया तो पता चला कि बकरी के बच्चे की हालत आवारा कुत्तों ने की है। वीडियो में साफ-साफ देखा जा सकता है कि सुंदरनगर की ओर से एक कुत्तों का झुंड आता है। इस दौरान यह झुंड लैंटर पर पहुंचता है और यहां बंधे एक बकरी के बच्चे को नोच-नोच कर खाना शुरू कर देते हैं तथा बाद में मौके से फरार हो जाते हैं। वही इस घटना के बाद से लोगों में दहशत का माहौल है। स्थानीय लोगों की मानें तो यह आवारा कुत्ते लोगों पर भी हमला कर रहे हैं।