नियमित होंगे दो साल का अनुबंध सेवाकाल पूरा करने वाले शिक्षक
MAR 22, 2022 शिमला
हिमाचल प्रदेश के सरकारी स्कूलों में तैनात शिक्षकों को नियमित किया जाएगा जिनका 2 वर्ष का अनुबंध सेवाकाल पूरा हो चुका हो। ऐसे में प्रदेश के सरकारी स्कूलों में तैनात सैकड़ों शिक्षकों को राहत मिलेगी। बड़ी बात तो यह है कि इसको लेकर आज प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय ने निर्देश भी जारी कर दिए है। निर्देश जारी करते हुए उप शिक्षा निदेशक प्रारंभिक शिक्षा को 31 मार्च, 2022 को दो साल का अनुबंध सेवाकाल पूरा कर रहे टीजीटी शिक्षकों का ब्यौरा भेजने को कहा गया है। उपनिदेशकों को पांच अप्रैल तक निर्धारित प्रपत्र पर इन शिक्षकों की जानकारी अनिवार्य शैक्षिक, प्रोफेशनल योग्यता प्रमाणपत्र, डिग्री व चरित्र प्रमाणपत्र, वर्क एंड कंडक्ट प्रमाणपत्र के साथ निदेशालय को भेजना होगा।