शिक्षक पर ईट से हमला, दो के खिलाफ मामला दर्ज
December 13, 2021 ऊना
जिला ऊना के गगरेट उपमंडल में एक व्यक्ति द्वारा शिक्षक पर ईट से हमला करने का मामला सामने आया है। इस हमले में शिक्षक बुरी तरह से घायल हुआ है। वहीं पुलिस ने शिक्षक की शिकायत के आधार पर 2 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस को दी शिकायत में पीड़ित व्यक्ति ने बताया कि वह निजी स्कूल में शिक्षक है। जब वह साइकिल पर सवार होकर अपने खेतों में काम करने के लिए जा रहा था तो उसी दौरान दो लोगों ने उसका रास्ता रोका और मोबाइल से उसकी वीडियो बनाने लगे। जब शिक्षक ने उनसे वीडियो बनाने का कारण पूछा तो उनमें से एक आरोपी ने गुस्से में आकर उसके सिर पर ईंट मार दी, जिससे शिक्षक के सिर से लहू बहने लगा। इसके बाद दोनों आरोपी वहां से भाग गए।
खेतों में काम कर रहे अन्य लोग शिक्षक को तुरंत अस्पताल ले आए, यहां प्राथमिक उपचार के बाद व्यक्ति को घर भेज दिया गया। उधर एसपी ऊना अर्जित सेन ने बताया कि पुलिस ने दो आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।