टीबी मुक्त हिमाचल अभियान के लिए जिला निगरानी समिति की बैठक
किन्नौर जिला में सभी लोगों की टीबी जांच के लिए होगी स्क्रीनिंग
शिमला, 31 जुलाई। टीबी मुक्त हिमाचल अभियान के सम्बन्ध में जिला निगरानी समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपायुक्त किन्नौर आबिद हुसैन सादिक ने कहा कि प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार किन्नौर जिला में भी सभी लोगों की टी बी रोग की जांच के लिए स्क्रीनिंग की जाएगी। उन्होंने बताया कि जिले में 1 अगस्त से 31 अगस्त तक ‘टीबी मुक्त हिमाचल अभियान’ चलाया जा रहा है जिसमें स्वास्थ्य विभाग की टीम घर-घर जाकर संभावित टीबी के रोगियों का पता लगाकर उनकी जांच करेगी। उन्होंने कहा कि ‘टीबी हारेगा देश जीतेगा’ कार्यक्रम के सफल कार्यान्वयन के लिए युद्धस्तर पर कार्य करने की आवश्यकता है। उन्होंने राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम को अक्षरश: कार्यन्वित कर सुनिश्चित बनाने के निर्देश दिये।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सोनम नेगी ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग पंचायत स्तर पर लोगों को जागरूक करेगा। उन पंचायतों पर विशेष ध्यान दिया जाएगा जहां टीबी के लक्षण दिखेंगे। इस कार्य मे पंचायत जनप्रतिनिधियों की मदद भी ली जाएगी। उन्होंने बताया कि जिन व्यक्तियों को 2 सप्ताह से ज्यादा खांसी हैं, जिन्हें शाम के समय बुखार आता हो, खांसते समय बलगम के साथ खून, छाती में दर्द , सांस फूलना भूख न लगना व वजन कम होना इत्यादि लक्षण हो उन्हें टीबी की संभावना हो सकती है। ऐसे व्यक्तियों को स्वयं ही समीप के स्वास्थ्य केंद्र जा कर अपनी जांच करवा लेनी चाहिए ताकि समय पर रोग का पता चलने पर इलाज शुरू किया जा सके।