स्वच्छ भारत अभियान 2.0 का हुआ समापन

शिमला, 31 अक्टूबर जनभागीदारी की भावना के साथ नेहरू युवा केंद्र शिमला, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा आज राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ओखरू एवं ग्राम समन्वय युवा मण्डल ओखरू के द्वारा स्वच्छ अभियान 2.0 का समापन समारोह आयोजित किया गया। यह जानकारी आज यहां नेहरू युवा केंद्र शिमला की जिला युवा अधिकारी मनीषा शर्मा ने दी।कार्यक्रम के अंतर्गत स्कूल प्रांगण, मंदिर परिसर एवं पशु औषधालय जैसे अन्य सार्वजनिक स्थानों पर युवाओं द्वारा सफाई अभियान आयोजित किए गए। कार्यक्रम की अध्यक्षता नेहरू युवा केंद्र शिमला के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवी नितेश कुमार व विद्यालय के प्रधानाचार्य पुष्पेंद्र सिंह द्वारा की गई।इस अवसर पर सभी युवाओं को राष्ट्रीय एकता दिवस के अंतर्गत राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई गयी तथा सरदार वल्लभभाई पटेल के जीवन पर प्रकाश डालते हुये सभी को एक साथ मिलजुल कर रहने का संदेश दिया। कार्यक्रम मे युवा मण्डल एवं विद्यालय के 70 युवाओं ने भाग लिया। कार्यक्रम के अंत में राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक नितेश कुमार द्वारा युवाओं से यह अपील की गई कि स्वच्छ भारत अभियान केवल हम सीमित तिथियों में ना कर के बल्कि अपने दैनिक जीवन में इसकी शुरुआत करें, जिससे सशक्त भारत का वह सुंदर भारत का निर्माण हो सके।नेहरू युवा केंद्र शिमला की जिला युवा अधिकारी मनीषा शर्मा ने बताया कि यह कार्यक्रम 01 अक्तूबर से 31 अक्तूबर 2022 तक देश के सभी जिलों में सार्वजनिक स्थानों और घरों की सफाई का आयोजन किया गया है, जिसमें समाज के सभी वर्गों, पीआरआई और गैर-सरकारी संगठनों/सिविल सोसायटी संगठनों सहित सरकारी संगठनों को ने भाग लिया, ताकि अपने आस-पास के वातावरण या स्थानों को स्वच्छ और कचरा मुक्त रखने के लिए नागरिकों को प्रेरित किया। इस अभियान के अंतर्गत अक्तूबर माह मे नेहरू युवा केंद्र शिमला के द्वारा विभिन्न युवा मंडलो के साथ, अन्य सरकारी- गैर सरकारी संस्थानो के साथ मिल कर 10000 किलो कूड़ा एकत्र किया गया है तथा उसका विधिवत तरीके से निस्तारण भी किया गया ।