किन्नौर जिला के रिकांग पीओ, सब्जी मोहल्ला व बस स्टैंड रिकांग पियो की सभी दुकानों का किया गया औचक निरीक्षण

 रिकांग पीओ 06 फरवरी, 2025
जनजातीय जिला किन्नौर में आज जिला नियंत्रक, खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग धनवीर ठाकुर व निरीक्षक खाद्य नागरिक उपभोक्ता मामले चंदू लाल द्वारा जिला के रिकांग पीओ, सब्जी मोहल्ला और बस स्टैंड रिकांग पियो की लगभग 50 दुकानों का औचक निरीक्षण किया गया।जिला नियंत्रक धनवीर ठाकुर ने बताया कि इस निरीक्षण के दौरान प्रतिबंधित प्लास्टिक को उपयोग में ला रहे दुकानदारों के मौके पर चालान काटे गए तथा 6000 रूपये का जुर्माना वसूला गया। इसके अलावा ढाबों में सिलेंडर की भी चेकिंग की गई जिसमें 2 सिलेंडरों को जब्त किया गया। मूल्य दर सूची न प्रदर्शित करने के लिए एक दुकानदार का चालान किया गया।धनवीर ठाकुर ने बताया कि काफी समय से प्राप्त हो रही शिकायतों के आधार पर यह औचक निरीक्षण किया गया तथा सभी दुकानदारों को चेतावनी दी गई कि उपायुक्त किन्नौर द्वारा जो अधिकतम खुदरा मूल्य निर्धारित किया गया है उससे अधिक का लाभ जिला का कोई भी दुकानदार न वसूले अन्यथा विभाग द्वारा कड़ी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।उन्होंने कहा कि भविष्य में भी इस प्रकार के औचक निरीक्षण जारी रहेंगे तथा जिला के सभी दुकानदार अपनी दुकान में मूल्य दर सूची, दुकान परिसर में सफाई तथा प्लास्टिक का उपयोग पूर्णतः समाप्त करना सुनिश्चित करें।