भारत में शुरू हुई तीन डोज वाली पहली कोरोना वैक्सीन की सप्लाई

भारत में शुरू हुई तीन डोज वाली पहली कोरोना वैक्सीन की सप्लाई

February 3, 2022

भारत में तीन डोज वाली पहली कोरोना वैक्सीन की सप्लाई शुरू हो गई है। स्वदेशी कंपनी जायडस कैडिला ने अपनी कोरोना वैक्सीन जायकोव-डी (ZyCov-D) की सप्लाई शुरू की है। ये वैक्सीन 12 साल और उससे ऊपर के लोगों को दी जाएगी। हालांकि, भारत में अभी इसे 18 साल से ऊपर के लोगों को लगाई जाएगी। बता दें कि इस वैक्सीन में सुई का इस्तेमाल नहीं होगा, इसे जेट इंजेक्टर से लगाया जाएगा। इससे वैक्सीन को हाई प्रेशर से लोगों की स्किन में इंजेक्ट किया जाएगा। अभी तक दुनियाभर में जितनी वैक्सीन लगाई जा रही है, वो या तो सिंगल डोज हैं या डबल डोज, लेकिन जायकोव-डी पहली वैक्सीन है जिसकी तीन डोज लगाई जाएगी। उधर, जायकोव-डी दुनिया की पहली डीएनए बेस्ड वैक्सीन है। अभी तक जितनी भी वैक्सीन हैं, वो एमआरएनए का इस्तेमाल करती हैं, लेकिन ये प्लाज्मिड-डीएनए का इस्तेमाल करती है।